बिहार में आज धुआंधार: राहुल गांधी और पीएम मोदी एक साथ करेंगे प्रचार

बिहार में जैसे-जैसे पहले दौर के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, सियासी पारा चढ़ रहा है। इसी क्रम में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे।

सौजन्य : @INCBihar
सौजन्य : @INCBihar

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में शुक्रवार का दिन काफी अहम माना जा रहा है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों बिहार पहुंच रहे हैं। दोनों ही अपने गठबंधनों के लिए प्रचार करते हुए मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को नवादा और भागलपुर के कहलगांव में दो सभाओं को संबोधित करेंगे। उनके साथ महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव मंच साझा करेंगे।

उधर प्रधानमंत्री मोदी डेहरी ऑन सोन, गया और भागलपुर में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डेहरी और भागलपुर की रैलियों में प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे।

गौरतलब है कि राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार विधानसभा चुनाव में यह पहली रैलियां होंगी। ऐसे में बिहार में सियासा पारा चढ़ने के आसार हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia