राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में हजारों वन अधिकार पट्टे गायब होने पर BJP को घेरा, कहा- बहुजनों के दमन का नया हथियार

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के जल, जंगल, ज़मीन की रक्षा के लिए वन अधिकार अधिनियम बनाया- बीजेपी उसे कमज़ोर कर उनका पहला हक़ छीन रही है। हम ऐसा नहीं होने देंगे- आदिवासी इस देश के पहले मालिक हैं और हम हर हाल में उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे।

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में हजारों वन अधिकार पट्टे गायब होने पर BJP को घेरा, कहा- बहुजनों के दमन का नया हथियार
i
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आदिवासियों के हजारों वन अधिकार पट्टे गायब होने का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर आदिवासियों के अधिकारों के छीनने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि "काग़ज़ मिटाओ, अधिकार चुराओ"– बहुजनों के दमन के लिए बीजेपी ने यह नया हथियार बना लिया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक खबर शेयर करते हुए लिखा, "काग़ज़ मिटाओ, अधिकार चुराओ– बहुजनों के दमन के लिए बीजेपी ने यह नया हथियार बना लिया है। कहीं वोटर लिस्ट से दलितों, पिछड़ों के नाम कटा देते हैं, तो कहीं आदिवासियों के वन अधिकार पट्टों को ही ‘गायब’ करवा देते हैं। बस्तर में 2,788 और राजनांदगांव में आधे से ज़्यादा- छत्तीसगढ़ में इस तरह हज़ारों वन अधिकार पट्टों का रिकॉर्ड अचानक लापता कर दिया गया है।


राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के जल, जंगल, ज़मीन की रक्षा के लिए वन अधिकार अधिनियम बनाया- बीजेपी उसे कमज़ोर कर उनका पहला हक़ छीन रही है। हम ऐसा नहीं होने देंगे- आदिवासी इस देश के पहले मालिक हैं और हम हर हाल में उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे।

बता दें कि द हिंदू की खबर से खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आदिवासियों के वन अधिकार के पट्टे संबंधित विभाग से गायब हो गए हैं। खबर के अनुसार, बस्तर जिले में 2788 लोगों के वन अधिकार पट्टे गायब पाए गए हैं। वहीं राजनंदगांव में पिछले साल एक महीने में कम्युनिटी फॉरेस्ट रिसोर्स टाइटल 50 प्रतिशत तक कम हो गए हैं। राहुल गांधी ने इसी मामले को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है।