महू रैली में राहुल गांधी ने BJP-RSS को घेरा, आंबेडकर और संविधान का अपमान करने का लगाया आरोप

राहुल ने मोदी सरकार पर अरबपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों को एक बार फिर गुलाम बनाया जा रहा है क्योंकि रोजगार के अवसर खत्म किए जा रहे हैं और देश की संपत्ति केवल कुछ पूंजीपतियों को सौंपी जा रही है।

महू रैली में राहुल गांधी ने BJP-RSS को घेरा, आंबेडकर और संविधान का अपमान करने का लगाया आरोप (फोटोः PTI)
महू रैली में राहुल गांधी ने BJP-RSS को घेरा, आंबेडकर और संविधान का अपमान करने का लगाया आरोप (फोटोः PTI)
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में बीजेपी और आरएसएस पर आंबेडकर और उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सत्ता में बैठे लोगों से संविधान को बचाने का काम करें।

राहुल गांधी ने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए यह भी ऐलान किया कि केंद्र में सत्ता में आने के तुरंत बाद कांग्रेस देशव्यापी जाति जनगणना कराएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसा कभी नहीं कराएंगे। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को खत्म देगी और लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों में इस संबंध में कानून लाएगी।


कांग्रेस नेता ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर अरबपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों को एक बार फिर गुलाम बनाया जा रहा है क्योंकि रोजगार के अवसर खत्म किए जा रहे हैं और देश की संपत्ति केवल कुछ पूंजीपतियों को सौंपी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी और आरएसएस देश में आजादी से पहले जैसी स्थिति चाहते हैं, जहां गरीबों के पास कोई अधिकार न हो और यह केवल अमीरों के पास हो।’’

राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया और कहा कि इसीलिए उन्होंने पिछले साल के लोकसभा चुनाव में ‘‘400 पार’’ का नारा दिया था। राहुल गांधी ने रैली में कहा, ‘‘जिस दिन हमारा संविधान बदल जाएगा, उस दिन देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं बचेगा।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia