मनरेगा को और मजबूत करने पर राहुल गांधी ने दिया जोर, कहा- सरकार किसी की भी हो, जनता भारत की है...

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, “देश के कमज़ोर वर्ग को अबकी बार भी मनरेगा से राहत मिल रही है। लॉकडाउन से हुई आर्थिक तंगी से निबटने के लिए इस योजना को और मजबूत करना जरूरी है। सरकार किसी की भी हो, जनता भारत की है और जनहित हमारी जिम्मेदारी है।”

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना लॉकडाउन की वजह से देश के मध्यम और मजदूर वर्ग का हाल बेहाल है। लेकिन दूसरी लहर में मनरेगा योजना एक बार फिर ग्रामीण आबादी के लिए मददगार साबित हो रही है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मनरेगा योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, “देश के कमज़ोर वर्ग को अबकी बार भी मनरेगा से राहत मिल रही है। लॉकडाउन से हुई आर्थिक तंगी से निबटने के लिए इस योजना को और मजबूत करना जरूरी है। सरकार किसी की भी हो, जनता भारत की है और जनहित हमारी जिम्मेदारी है।”


राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में उन खबरों को शेयर किया है, जिनमें बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में भी मनरेगा योजना ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए एक बड़ी राहत बन रही है।

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर का भी देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। हालांकि हाल ही में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने उम्मीद जताई कि जून के महीने से अर्थव्यव्था पटरी पर लौटनी शुरू होगी और जुलाई से यह रफ्तार पकड़ लेगी। राजीव कुमार ने बढ़ती महंगाई को लेकर कहा कि इसके पीछे कई वजहें हैं, लेकिन फिर भी सरकार को इस दिशा में कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia