राहुल गांधी ने तेजस विमान दुर्घटना में पायलट की मौत पर दुख जताया, दुबई एयरशो में हादसे में गई थी जान

प्रियंका गांधी ने कहा कि दुबई एयर शो में तेजस दुर्घटना में हमने भारत के एक साहसी बेटे, भारतीय वायु सेना के पायलट को खो दिया है। उनके परिवार के प्रति मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं। राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करते हुए उनके साथ खड़ा है।

राहुल गांधी ने तेजस विमान दुर्घटना में पायलट की मौत पर दुख जताया, दुबई एयरशो में हादसे में गई थी जान
i
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पायलट की मौत पर दुख जताया और कहा कि देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी हादसे में पायलट की मौत पर दुख जताया है।

आज दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दुबई एयर शो में तेजस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे बहादुर पायलट की मौत से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। देश उनके साथ खड़ा है, उनकी हिम्मत और सेवा का सम्मान करता है।’’


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी हादसे में पायलट की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दुबई एयर शो में तेजस (विमान) दुर्घटना में हमने भारत के एक साहसी बेटे, भारतीय वायु सेना के पायलट को खो दिया है। उनके परिवार के प्रति मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं। राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करते हुए दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है।’’

दुबई एयर शो 2025 में शुक्रवार दोपहर भारतीय वायुसेना का अत्याधुनिक स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस एक प्रदर्शन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का गठन किया जा रहा है। यह घटना उस समय हुई, जब तेजस निर्धारित एरोबेटिक अभ्यास के लिए उड़ान भर रहा था। दुर्घटना के कारणों की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। वायुसेना द्वारा विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

इसे भी पढ़ेंः दुबई एयर शो के दौरान बड़ा विमान हादसा, हवाई प्रदर्शन के दौरान भारतीय लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट की मौत