Getting Latest Election Result...

आफत की बारिश से मौतों पर राहुल गांधी ने जताया शोक, कार्यकर्ताओं से की राहत कार्य में मदद करने की अपील

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि राहत कार्य में मदद करें। हमें मिलकर इस प्राकृतिक आपदा की चुनौती का सामना करना होगा।

आफत की बारिश से मौतों पर राहुल गांधी ने जताया शोक
आफत की बारिश से मौतों पर राहुल गांधी ने जताया शोक
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारतीय राज्यों में हुई भारी बारिश के कारण हुई कई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को आपदा की कठिन चुनौती का मिलकर सामना करना होगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत कार्यों में मदद करने का आग्रह किया।

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ''हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में भारी बारिश एवं भूस्खलन से जनहानि की खबर अत्यंत दुखद है। मैं सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत कार्य में प्रशासन की मदद करें, हम सभी को मिलकर इस प्राकृतिक आपदा की कठिन चुनौती का सामना करना होगा।'


राहुल गांधी की यह टिप्पणी उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के बाद आई है, जिसमें पिछले तीन दिनों में कम से कम 19 लोगों की जान चली गई है। हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है क्योंकि राज्य की सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जिससे सामान्य जनजीवन ठप हो गया है।

हिमाचल प्रदेश में सैकड़ों सड़कें या तो बह गई हैं या क्षतिग्रस्त हो गई हैं। रविवार को दिन भर हुई मूसलाधार बारिश से राजधानी दिल्ली भी पानी-पानी हो गई है। दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है, जिससे दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने अभी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में और अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;