Getting Latest Election Result...

राहुल गांधी को वापस मिला 12 तुगलक लेन वाला बंगला, शिफ्ट होने के सवाल पर बोले- पूरा हिंदुस्तान मेरा घर

राहुल गांधी को दिल्ली में एक सांसद के तौर पर बंगला आवंटित किए जाने की इस्टेट ऑफिस से आधिकारिक पुष्टि मिल गई है। फिलहाल, उन्हें उनके पहले वाले आवास 12, तुगलक लेन की पेशकश की गई है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है।

राहुल गांधी बंगला खाली करने के बाद चाभी सौंपते हुए
राहुल गांधी बंगला खाली करने के बाद चाभी सौंपते हुए
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल किए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता को उनका पुराना 12 तुगलक लेन वाला बंगला फिर से आवंटित कर दिया गया है। हालांकि, राहुल इस बंगले में शिफ्ट करेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है। 

वहीं, इस बारे में आज पूछे जाने पर राहुल गांधी ने आज कहा कि पूरा हिंदुस्तान मेरा घर है।दरअसल, पत्रकारों ने आज संसद के बाहर राहुल गांधी से 12 तुगलक लेन स्थित उनके बंगले के फिर से आवंटन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि "मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है।"


इस बीच कांग्रेस सूत्रों ने कहा है कि राहुल गांधी को दिल्ली में एक सांसद के तौर पर बंगला आवंटित किए जाने की इस्टेट ऑफिस से आधिकारिक पुष्टि मिल गई है। फिलहाल, उन्हें उनके पहले वाले आवास 12, तुगलक लेन की पेशकश की गई है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है। कांग्रेस सांसद के पास इसका जवाब देने के लिए 8 दिन का समय है।

बता दें कि गुजरात के सूरत की एक अदालत ने 'मोदी उपनाम' टिप्पणी मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा दी थी। इसके एक दिन बाद ही राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य ठहरा दिया गया था और इसके कुछ ही दिन बाद उन्हें आधिकारिक आवास खाली करने को नोटिस भेज दिया गया था। जिसके बाद राहुल गांधी ने 22 अप्रैल को अपना आवास खाली कर दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;