राहुल गांधी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के समूह से मुलाकात की, सरकार से समस्याओं का समाधान करने की मांग की
राहुल गांधी ने कहा किदेश में भुखमरी और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में आंगनवाड़ी बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लेकिन आज सरकार द्वारा उपेक्षित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी समस्याओं की सुनवाई और सम्मान को भी तरस गई हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के एक समूह से मुलाकात की। उनकी बातें सुनने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान कर उन्हें मान-सम्मान देना चाहिए।
मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘आंगनवाड़ी बहनें दिन भर काम करती हैं, बहुत मेहनत करती हैं। देश में भुखमरी और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में आंगनवाड़ी बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लेकिन आज सरकार द्वारा उपेक्षित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी समस्याओं की सुनवाई और सम्मान को भी तरस गई हैं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘देश के विकास में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। लेकिन आज ये गंभीर आर्थिक और जॉब असुरक्षा की समस्याओं में घिरी हैं। सरकार को उनकी समस्याओं का समाधान कर उन्हें उचित मान-सम्मान देना चाहिए। ये देश की सभी आंगनवाड़ी बहनों का अधिकार है।’’
इस मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले भी मौजूद थे। देश के विभिन्न राज्यों से आए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के समूह में शामिल लोगों ने राहुल गांधी को अपनी समस्याएं बताईं। उन्होंने बताया कि कैसे इतने साल बाद भी उनका मानदेय सरकार ने नहीं बढ़ाया। सरकार उनसे काम तो कई तरह के लेती है, लेकिन मानदेय बढ़ाने या नियमित करने का फैसला नहीं ले रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia