राहुल गांधी आज फोड़ेंगे 'हाइड्रोजन बम', बिहार चुनाव से पहले करेंगे बड़ा खुलासा? थोड़ी देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत गुरुवार 6 नवंबर 2025 को वोटिंग होनी है। राहुल गांधी उससे ऐन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कोई बड़ा खुलासा कर सकते हैं।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अब से कुछ देर बाद दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के AICC मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘हाइड्रोजन बम’ वाले दावे को सबके सामने ला सकते हैं। उनकी इस घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारे में अटकलें तेज हैं कि वे अपनी पहले की चेतावनी के तहत कोई बड़ा खुलासा कर सकते हैं। इस घोषणा ने चुनावी माहौल में नई बहस और सियासी सनसनी पैदा कर दी है।
बिहार चुनाव से पहले राहुल की पीसी
अपनी पिछली दो प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने चुनाव में ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया था। इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए थे। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत गुरुवार 6 नवंबर 2025 को वोटिंग होनी है। राहुल गांधी उससे ऐन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कोई बड़ा खुलासा कर सकते हैं। राहुल गांधी ने 1 सितम्बर को अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर कहा था कि महादेवपुरा के बारे में जो सबूत दिखाए गए थे वह केवल एक एटम बम था और उनके पास अब इससे भी बड़ा, विस्फोटक सबूत (हाइड्र्रोजन बम) है, जो देश के सामने पूरी सच्चाई उजागर करेगा।
पीएम मोदी पर वार
राहुल गांधी ने पटना में कहा कि जिन ताकतों ने महात्मा गांधी का मर्डर किया, वही ताकतें डॉ. बी.आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के हर युवा, बच्चे हमारे साथ खड़े थे... मैं बीजेपी के लोगों से कहना चाहता हूं कि, महादेवनगर में हमने एटम बम दिखाया था, लेकिन जल्द ही हम हाइड्रोजन बम लेकर आएंगे, बीजेपी तैयार हो जाए। उनकी सच्चाई देश के सामने आएगी। हमें मदद करने के लिए मैं बिहार के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। राहुल ने कहा, मैं आपको गारंटी देता हूं, हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी जी इस देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia