'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मुंगेर पहुंचे राहुल गांधी, तेजस्वी संग मुस्लिम विद्वानों से की मुलाकात

इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। तीनों नेता करीब 20 मिनट तक खानकाह रहमानी में रुके और मुस्लिम विद्वानों के साथ चर्चा की।

फोटो: @INCIndia
i
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान बिहार के मुंगेर में खानकाह रहमानी के मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात की। यहां मौलाना समेत मुस्लिम विद्वानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा कीं।

महागठबंधन के नेताओं की मौजूदगी

इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। तीनों नेता करीब 20 मिनट तक खानकाह रहमानी में रुके और मुस्लिम विद्वानों के साथ चर्चा की।


राहुल-तेजस्वी ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना

इससे पहले मुंगेर में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी और नीतीश कुमार जब भी हार का अंदेशा देखते हैं तो चुनावों में हेराफेरी करते हैं। राहुल गांधी ने भी उनके आरोपों को दोहराते हुए कहा कि बीजेपी की चुनावी जीत वोटों की हेराफेरी पर टिकी है।

तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर दूरदर्शिता की कमी और आरजेडी की योजनाओं व वादों की नकल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनता अब सरकार की नीतियों से निराश है।


'वोटर अधिकार यात्रा' का अगला पड़ाव

राहुल गांधी ने 17 अगस्त को सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की थी। फिलहाल यह यात्रा मुंगेर के मुस्लिम और यादव बाहुल इलाकों से गुजर रही है। तय कार्यक्रम के अनुसार, उनका काफिला सुल्तानगंज से होते हुए अकबरनगर तक पहुंचेगा।

भागलपुर और पटना में होगा बड़ा कार्यक्रम

मुंगेर के बाद राहुल गांधी की यात्रा का अगला पड़ाव भागलपुर होगा, जहां वह लगभग 50 किलोमीटर लंबी यात्रा निकालेंगे। इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में होगा। उस दिन महागठबंधन की ओर से विशाल रैली आयोजित की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia