जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पीड़ित परिवारों से मिले

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे। जहां पर उन्होंने सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने दौरे के तहत आज जम्मू-कश्मीर के 'पुंछ' पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ में नागरिक क्षेत्रों का दौरा किया, जहां पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलीबारी से नुकसान पहुंचा है। यहां पर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना।

अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी एक स्कूल में कुछ बच्चों से भी मुलाकात की। बच्चों से संवाद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप बहुत बहादुर बच्चे हैं और हमें आप पर बहुत गर्व है। आपने खतरे और भयावह स्थिति का सामना किया है, लेकिन चिंता न करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए, बहुत मेहनत से खेलना चाहिए और स्कूल में बहुत सारे दोस्त बनाने चाहिए।

जम्मू-कश्मीर में पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें टूटे मकान और बिखरे सामान दिख रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इस हमले से प्रभावित लोगों के साथ मैं मजबूती से खड़ा हूं, 'उनकी मांगें और मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर ज़रूर उठाऊंगा।'


इससे पहले राहुल गांधी पहलगाम हमले के बाद 25 अप्रैल को श्रीनगर गए थे। वहां उन्होंने घायल लोगों से अस्पताल में मुलाकात की थी। वहां के ट्रैवल एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स और टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन से भी उन्होंने मुलाकात की थी। साथ ही राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मिले थे और हालात का जायजा लिया था।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस दौरान सीमा पर हालात तनावपूर्ण बन गए थे। पाकिस्तान के साथ हुए तनाव में 'पुंछ' जिले में बहुत नुकसान हुआ था। पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में कई लोगों की जान चली गई थी। वहीं, कई लोग घायल भी हुए थे जिनका इलाज चल रहा है। घरों को भी काफी नुकसान हुआ है। इन्हीं लोगों से मिलने के लिए राहुल गांधी आज पुंछ पहुंचे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia