राहुल गांधी ने जारी किया हाथरस पीड़िता के परिवार से मुलाकात का वीडियो, कहा- पीड़ित परिवार को न्याय का इंतजार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में हाथरस में रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने अब अपनी मुलाकात का वीडियो जारी किया है। साथ ही परिवार को सहायता देने का भी वादा किया है। इस वीडियो में पीड़िता के परिवार का दर्द छलका।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 12 दिसंबर को हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी। अपनी इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर 11 मिनट 57 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पीड़िता के परिवार का दर्द छलका। साथ ही उन्होंने बताया कि वो न्याय का इंतजार कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, हाथरस रेप पीड़िता के परिवार के हताशा से भरे एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए और महसूस कीजिए। ये आज भी दहशत में हैं। इनकी स्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि दलितों को न्याय मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। हम इस परिवार के साथ हैं – इनके घर का रिलोकेशन करेंगे और हर जरूरी सहायता देंगे।
उन्होंने कहा कि 14 सितंबर, 2020 को चार उच्च जाति के पुरुषों द्वारा एक 19 वर्षीय दलित युवती का उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेरहमी से सामूहिक बलात्कार किया गया। दो सप्ताह बाद, 28 सितंबर, 2020 को, नई दिल्ली के एक अस्पताल में उस युवती की मृत्यु हो गई। उसी रात 2.30 बजे, उस युवती के परिवार की सहमति के बिना, उत्तर प्रदेश पुलिस ने जबरदस्ती उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
सबूत मिटाने और न्यायपालिका को गुमराह करने के एक लंबे दौर के बाद आज चार साल बाद आरोपी उसी गांव में मुक्त घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार बंधक है अभी भी न्याय का इंतजार में।
उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने उनसे जो वादे किए थे, वो आज तक पूरे नहीं हुए हैं। न तो सरकारी नौकरी दी गई है और न ही उन्हें किसी दूसरी जगह घर देकर शिफ्ट करने का वादा पूरा किया गया है।
जातिवाद और सत्ता के इस चक्रव्यूह में दलितों के लिए न्याय की उम्मीद रखना तक नामुमकिन हो गया है। संविधान को मानने वाले INDIA गठबंधन का प्रण है, मनुस्मृति के रास्ते पर चलने वाले इन अत्याचारियों से बहुजनों की रक्षा हम करेंगे - सारे वादे पूरे करवाएंगे, उन्हें न्याय दिलाएंगे।
वीडियो में युवती की मां ने कहा, यह सब नहीं होता तो मैं बेटी की शादी कर देती, हम लोगों को बहुत टॉर्चर किया गया। उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि उन्होंने हमारे परिवार को नौकरी दी है, घर दिया है, लेकिन ऐसा कुछ भी है नहीं। अगर वे इतने देने वाले होते तो पिछले 4 साल से हम जेल जैसी जिंदगी नहीं जी रहे होते। परिवार ने राहुल गांधी से कहा, आरोपी छूट कर आ गए हैं, गांव में घूम रहे हैं। एक ही जेल गया है। बाकी तीन को बरी कर दिया गया है। परिवार ने कहा, साल 2022 में कोर्ट ने घर और नौकरी देने का आदेश दिया था वो भी नहीं मिला।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia