स्विट्जरलैंड के दावोस से लौटे पीएम मोदी को राहुल ने काले धन की दिलाई याद, पूछा, क्या कुछ लेकर आए प्लेन में?

स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने काले धन के सवाल को लेकर तंज कसा है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने काले धन के सवाल को लेकर तंज कसा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “प्रिय प्रधानमंत्री, स्विट्जरलैंड से भारत आने पर आपका स्वागत। काले धन पर आपके वादे की आपको याद दिलाना चाहता हूं। भारत के युवा इस बात का इंतजार कर रहे थे कि आप अपने प्लेन में कुछ काला धन वापस लेकर आए हैं क्या?”

देखते ही देखते राहुल गांधी का यह ट्वीट वायरल हो गया है। इसकी वजह यह है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के प्रचार का सबसे अहम हिस्सा विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने का वादा था। इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने यह वादा भी किया था कि उस पैसे के आने के बाद भारत के लोगों के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये डाले जाएंगे। लेकिन मोदी सरकार बने लगभग 4 साल होने को आए और पीएम मोदी के यह दोनों वादे पूरे होने तो दूर, उसकी भनक भी कहीं सुनाई नहीं दे रही है।

इसी पर निशाना साधते हुए राहुल का यह ट्वीट आया है। यहां यह गौर करने की बात है कि स्विट्जरलैंड के ‘सुरक्षित स्वर्ग’ कहे जाने वाले बैंकों में ही भारतीय कारोबारियों का बहुत सारा काला धन जमा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia