राहुल गांधी बोले- दलित युवकों की पिटाई करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई, एक्शन में गहलोत सरकार

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि नागौर में दो दलित युवकों पर क्रूरतापूर्वक अत्याचार का वीडियो दुखद और दिल दहलाने वाला है। मैं राज्य सरकार से इस घिनौने अपराध में शामिल अपराधियों को न्याय के कटघरे में पेश करने का आग्रह करता हूं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के नागौर में दलित युवकों की पिटाई के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों से मैं यह अपील करता हूं कि वह इन मामलों में कार्रवाई करें।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि नागौर में दो दलित युवकों पर क्रूरतापूर्वक अत्याचार का वीडियो दुखद और दिल दहलाने वाला है। मैं राज्य सरकार से इस घिनौने अपराध में शामिल अपराधियों को न्याय के कटघरे में पेश करने का आग्रह करता हूं।


इस ट्वीट पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जवाब देते हुए लिखा कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की गई है। अब तक सात लोगों की गिरफ्तार किया जा चुका है। दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी। हम सुनिश्चित करेंगे की पीड़ितों को न्याय मिले।

दरअसल राजस्थान के नागौर जिले में करणु सर्विस सेंटर में दो युवकों पर चोरी करने का आरोप लगाया गया। जिसके बाद सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की। वीडियो में दो दलित युवक बचने के लिए चिल्ला रहे हैं, पीटने वालों से लगातार माफी मांग रहे हैं और बार-बार छोड़ देने की अपील कर रहे हैं लेकिन मारने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia