राहुल गांधी बोले- बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज में लापरवाही बेहद शर्मनाक
राहुल गांधी ने रेप पीड़िता की मौत पर कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे। दोषियों और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।

बिहार के मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म के बाद जीवन के लिए संघर्ष कर रही एक नाबालिग लड़की की रविवार को एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नीतीश सरकार को घेरा है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज़ में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है। अगर समय पर इलाज़ मिला होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। लेकिन डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा तो दूर, जीवन रक्षा में भी घोर लापरवाही बरती।"
राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे। दोषियों और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।
क्या है मामला?
यह घटना 26 मई की है, जब नौ साल की बच्ची का रेप के बाद आरोपियों ने उसका गला रेत दिया था। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की मदद से बच्ची को एसकेएसीएच में भर्ती कराया, जहां उसका पांच दिनों तक इलाज हुआ। लेकिन बच्ची की हालत में सुधार होने के बजाय लगातार उसकी स्थिति बिगड़ ही रही थी। तब वहां डॉक्टरों ने बच्ची को बेहतर इलाज के लिए बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच रेफर कर दिया।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम ने आरोप लगाया कि पीएमसीएच स्थानांतरित की गई दुष्कर्म पीड़िता को शनिवार को कथित तौर पर अस्पताल में बिस्तर उपलब्ध न होने के कारण कई घंटे तक एम्बुलेंस में इंतजार करना पड़ा।
कांग्रेस नेता राजेश राम ने दावा किया कि घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो सरकार और अस्पताल प्रशासन की असंवेदनशीलता को उजागर करता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia