लंदन में दिए गए बयानों पर राहुल गांधी बोले- मैंने नहीं दिया भारत विरोधी बयान, मौका दिया गया तो सदन में रखूंगा बात

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कुछ भी भारत-विरोधी नहीं कहा है। राहुल ने कहा कि अगर उन्हें बोलने का मौका मिला तो मुझे जो लगता है वह कहूंगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज संसद पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे जब लंदन में दिए बयानों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने कुछ भी भारत विरोधी नहीं कहा है। राहुल ने कहा कि अगर उन्हें बोलने का मौका मिला तो मुझे जो लगता है वह कहूंगा।

आपको बता दें, पिछले दिनों लंदन यात्रा पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतांत्रिक ढांचों पर लगातार ‘बर्बर हमले’ हो रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि देश की संस्थाओं पर व्यापक हमला हो रहा है। हालांकि कांग्रेस नेता की ओर से की गई टिप्पणियों को लेकर बीजेपी के सांसद संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में दोनों सदनों में लगातार हंगामा कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia