केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज का मेरा सुझाव माना, जन-जन तक वैक्सीन और बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी: राहुल गांधी

इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार से देश की जनता को बूस्टर डोज लगाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि देश की ज्यादातर आबादी को टीका नहीं लगा है। ऐसे सवाल यह है कि केंद्र सरकार बूस्टर डोज कब लगाएगी?

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मोदी सरकार द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाने के फैसले का कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज का मेरा सुझाव मान लिया है, यह एक सही कदम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन और बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी।”

इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार से देश की जनता को बूस्टर डोज लगाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था, "देश की ज्यादातर आबादी को टीका नहीं लगा है। ऐसे सवाल यह है कि केंद्र सरकार बूस्टर डोज कब लगाएगी?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia