देश में कोरोना संक्रमित 1 करोड़ के पार, राहुल बोले- ‘21 दिन’ में जंग भी नहीं जीते, लाखों जिंदगियां हो गईं तबाह

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में पीएम मोदी के उस दावे का जिक्र किया है, जिसमें पीएम मोदी ने देश में कोरोना की दस्तक के बाद दावा किया था कि हम 21 दिन के लॉकडाउन से कोरोना के खिलाफ जंग जीत लेंगे।

फोटो: सोशल म
फोटो: सोशल म
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है। इस पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “लगभग 1.5 लाख मौतों के साथ 1 करोड़ कोविड संक्रमण! अनियोजित लॉकडाउन की वजह से 21 दिन में कोरोना की जंग नहीं जीता जा सका, जैसा कि पीएम मोदी ने दावा किया था, लेकिन इसने देश में लाखों लोगों की जिंदगियों को बर्बाद कर दिया।”

राहुल गांधी ने ट्वीट में पीएम मोदी के उस दावे का जिक्र किया है, जिसमें पीएम मोदी ने देश में कोरोना की दस्तक के बाद दावा किया था कि हम 21 दिन के लॉकडाउन से कोरोना के खिलाफ जंग जीत लेंगे। हालांकि पीएम मोदी का यह दावा सही साबित नहीं हुआ। और अब कोरोना संक्रमितों की के मामले में देश में 1 करोड़ के पार पहुंच गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia