मोदी की ‘बचाओ-बचाओ’ टिप्पणी पर राहुल का पलटवार, कहा - ‘यह आपके अत्याचारों से त्रस्त युवाओं-किसानों की गुहार’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्रीकी उस टिप्पणी पर करारा जवाब दिया है, जिसमें पीएम ने महागठबंधन की रैली को लेकर ‘बचाओ-बचाओ’ वाला बयान दिया था। राहुल गांधी ने कहाकि ‘महामहिम, यह आपके अत्याचारों से त्रसत आम लोगों की गुहारहै।’

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों और संबोधनों में नाटकीयता इस हद तक होती है कि कई बार वे प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी भूल जाते हैं। ऐसी ही एक नाटकीयता भरी टिप्पणी के दौरान प्रधानमंत्री ने भाषाई मर्यादा की हदें पार करते हुए शनिवार को कोलकाता में हुई विपक्षी महागठबंधन की महारैली का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि, समूचा विपक्ष “बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा है।”

पीएम की इस टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करारा जवाब दिया है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि यह उन आम लोगों की गुहार है जो मोदी जी के अत्याचारों से त्रस्त हैं। राहुल गांधी ने लिखा कि, “महामहिम, मदद के लिए यह गुहार उन लाखों बेरोजगार युवाओं, संकटग्रस्त किसानों, वंचित दलितों और आदिवासियों, सताए गए अल्पसंख्यकों, बर्बाद हो गए छोटे व्यापारियों की है, जो आपके अत्याचार और अक्षमता से मुक्त होना चाहते हैं। वे 100 दिनों में मुक्त हो जाएंगे।“

वहीं पीएम की इस टिप्पणी पर जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि, “मोदी जी अपने पास जनशक्ति और विपक्षियों के पास धनशक्ति होने की बात कह रहे हैं। भाजपा को पिछले साल बाकी सभी दलों से 12 गुना ज़्यादा कॉरपोरेट फ़ंडिंग मिली।कॉरपोरेट फ़ंडिंग में नाम नहीं बताने का नियम भी भाजपा ने बनाया और कॉरपोरेट का तीन लाख करोड़ का कर्ज़ माफ़ कर दिया।पता है ना आपको?”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia