राहुल गांधी ने NDMC कर्मचारियों से की बात, संसद में उनके मुद्दे उठाने का दिया आश्वासन

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आप सरकार की प्राइवेटाइजेशन और कॉन्ट्रैक्ट जॉब की नीति के कारण हजारों लोग बेरोजगार हैं। प्राइवेटाइजेशन और कॉन्ट्रैक्ट जॉब गरीबों और बहुजनों के हक छीनने के हथियार हैं। हम सबसे पहले इन्हें नियंत्रित करेंगे।

राहुल गांधी ने NDMC कर्मचारियों से की बात, संसद में उनके मुद्दे उठाने का दिया आश्वासन
i
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार दिल्ली के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कर्मचारियों से बात की और संसद में उनसे जुड़े मुद्दों को उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी उनके साथ मौजूद रहे।

राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, "आज दिल्ली में महर्षि वाल्मीकि मंदिर जाकर दर्शन किया। दर्शन के बाद पास की बस्ती में NDMC कर्मचारियों से मुलाक़ात की। उन्होंने बताया कि बीजेपी की केंद्र सरकार और आप की दिल्ली सरकार की प्राइवेटाइजेशन और कॉन्ट्रैक्ट जॉब की नीति के कारण हज़ारों लोग बेरोज़गार हैं और हज़ारों को उचित वेतन नहीं मिल रहा है। हम लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं- प्राइवेटाइजेशन और कॉन्ट्रैक्ट जॉब ग़रीबों और बहुजनों के हक़ छीनने के हथियार हैं। हम सबसे पहले इन्हें नियंत्रित करेंगे।


नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "यह नई दिल्ली विधानसभा एनडीएमसी कर्मचारियों का क्षेत्र है। यहां पर सबसे बड़ी परेशानी इसी से जुड़ी हुई है। यहां पहले सात-आठ हजार लोगों को हर साल नौकरी मिलती थी, उसको एनडीएमसी ने बंद कर दिया। अरविंद केजरीवाल एनडीएमसी के सदस्य रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह बात नहीं उठाई।

संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि एनडीएमसी गृह मंत्रालय के अधीन है, लेकिन बीजेपी ने भी यह बात नहीं उठाई। अब लोगों को चिंता है कि उनके बच्चे कहां काम करेंगे, क्योंकि पहले यहां पर पारंपरिक रूप से काम मिलता था। सरकार ने नौकरी से जुड़ी नीतियों को समाप्त कर दिया है। एनडीएमसी ने कई जगह पर लीज पर लोगों को मकान दिए हैं। राहुल गांधी जब सांसद के रूप में इस मुद्दे को उठाएंगे तो हम कानूनी पक्ष की लड़ाई लड़ पाएंगे।


संदीप दीक्षित ने कहा कि एक परेशानी यह भी है कि जब काम के दौरान किसी की मौत होती है, तो ऐसे केस में सिर्फ तीन-चार प्रतिशत लोगों को ही मुआवजा मिलता है। राहुल गांधी ने वादा किया है कि वह इन सभी मुद्दों को समझेंगे और संसद में उठाएंगे। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के आम आदमी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश को लगता हो कि दिल्ली की शराब नीति ठीक थी और उत्तर प्रदेश के घर-घर में शराब बांटना चाहिए, तो वह प्रचार करें। वही जानें कि वह किस नीति से प्रभावित हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia