राहुल गांधी ने वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं देने पर सरकार को घेरा, कहा- BJP बहुजनों की शिक्षा के खिलाफ

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के नेताओं के बच्चों के कहीं पढ़ने पर कोई अड़चन नहीं है, लेकिन जैसे ही कोई बहुजन छात्र आगे बढ़ता है, पूरा सिस्टम अड़ंगा लगाने लगता है। उन्होंने कहा कि यही मनुवादी सोच आज फिर से ‘एकलव्य का अंगूठा’ मांग रही है।

राहुल गांधी ने वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं देने पर सरकार को घेरा, कहा- BJP बहुजनों की शिक्षा के खिलाफ
राहुल गांधी ने वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं देने पर सरकार को घेरा, कहा- BJP बहुजनों की शिक्षा के खिलाफ
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को चयनित 66 वंचित छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप नहीं देने पर मोदी सरकार को घेरतने हुए आरोप लगाया कि बीजेपी बहुजन छात्रों की शिक्षा का खुला विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि हम बहुजनों से शिक्षा का यह मौलिक अधिकार छिनने नहीं देंगे।

राहुल गांधी ने एक अखबार की खबर का उल्लेख किया, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति में चयनित 106 में से 66 वंचित छात्रों को विदेश में पढ़ने की छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई, क्योंकि सरकार के पास “फंड नहीं” है। राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति के तहत अनुसूचित जातियों, विमुक्त घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों, भूमिहीन कृषि मजदूरों और पारंपरिक कारीगरों जैसे हाशिए पर मौजूद समुदायों के कम आय वाले छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

इस मामले को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जब कोई दलित, पिछड़ा या आदिवासी छात्र पढ़ना चाहता है, तभी मोदी सरकार को बजट याद आता है। राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति में चयनित 106 में से 66 वंचित छात्रों को सिर्फ इसलिए विदेश में पढ़ने की छात्रवृत्ति नहीं दी गई, क्योंकि सरकार के पास “फंड नहीं” है। लेकिन मोदी जी की विदेश यात्राओं, प्रचार और ‘इवेंटबाजी’ पर हजारों करोड़ रुपये बेहिचक खर्च किए जाते हैं।’’


कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के नेताओं के बच्चों के कहीं पढ़ने पर कोई अड़चन नहीं है, लेकिन जैसे ही कोई बहुजन छात्र आगे बढ़ता है, पूरा सिस्टम अड़ंगा लगाने लगता है। उन्होंने कहा कि कहीं सरकारी स्कूलों को कम कर देना, कहीं बेवजह ‘कोई पात्र नहीं मिला’ (नॉट फाउंड सुटेबल) कह कर अवसर के दरवाज़े बंद कर देना, तो कहीं मेहनत से हासिल छात्रवृत्ति छीन लेना, ये सिर्फ़ अन्याय नहीं, बीजेपी का खुला बहुजन शिक्षा विरोध है।’’

राहुल गांधी ने कहा कि यही मनुवादी सोच आज फिर से ‘एकलव्य का अंगूठा’ मांग रही है।उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘मोदी सरकार को यह अमानवीय फ़ैसला तुरंत पलटना होगा और इन 66 छात्रों को विदेश भेजना ही होगा। हम बहुजनों से शिक्षा का यह मौलिक अधिकार छीनने नहीं देंगे।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia