राहुल गांधी 29 जून को जाएंगे मणिपुर, राहत शिविरों का करेंगे दौरा, सिविल सोसायटी के लोगों से करेंगे मुलाकात

के सी वेणुगोपाल ने कहा कि मणिपुर पिछले लगभग दो महीने से जल रहा है और उसे एक उपचारात्मक स्पर्श की सख्त जरूरत है ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके। यह एक मानवीय त्रासदी है और यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं बल्कि प्यार की ताकत बनें।

राहुल गांधी 29 जून को जाएंगे मणिपुर, राहत  शिविरों का करेंगे दौरा
राहुल गांधी 29 जून को जाएंगे मणिपुर, राहत शिविरों का करेंगे दौरा
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 29 और 30 जून को हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का दौरा करेंगे। राज्य की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ हिंसा के मुद्दे पर बातचीत करेंगे। यहां बता दें कि राज्य में करीब दो महीने से जातीय हिंसा जारी है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के दौरे की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि राहुल गांधी 29-30 जून को हिंसा प्रभावित मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।


के सी वेणुगोपाल ने कहा कि मणिपुर पिछले लगभग दो महीने से जल रहा है और उसे एक उपचारात्मक स्पर्श की सख्त जरूरत है ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके। यह एक मानवीय त्रासदी है और यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं बल्कि प्यार की ताकत बनें।

मणिपुर में 3 मई को मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी, जो जातीय हिंसा में तब्दील होकर राज्य के अधिकांश जिलों में पहुंच गई और अभी भी जारी है। हिंसा फैलने के बाद से अब तक 120 से अधिक लोगों की जान चली गई है। वहीं 400 से अधिक लोग हिंसा में घायल हुए हैं। इसके अलावा हिंसा में बड़े पैमाने पर घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है और कई हजार लोग दूसरे राज्य में पलायन के लिए मजबूर हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 27 Jun 2023, 9:12 PM