'भारत जोड़ो यात्रा' से पहले श्रीपेरमबुदूर पहुचेंगे राहुल गांधी, सीएम स्टालीन सौपेंगे तिरंगा, सभा के बाद होगा आगाज

भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होगी और 12 राज्यों से होते हुए जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी। करीब 150 दिन चलने वाली यात्रा के दौरान कुल 3,500 किलोमीटर लंबा सफर तय होगा। यात्रा का मकसद मोदी सरकार में फैले नफरत को समाज से खत्म करना है।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर पूरी तरह तैयार है। पार्टी नेता राहुल गांधी 7 सितंबर से शुरू होने वाली यात्रा से पहले सुबह 7 बजे श्रीपेरुमबुदूर स्थित राजीव गांधी मेमोरियल जाएंगे। यह वही स्थान है, जहां 1991 में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी। शाम 4 बजे कन्याकुमारी के गांधी मंडपम में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी, जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन राहुल गांधी को तिरंगा सौंपेंगे और गांधी मंडपम से कुछ दूर स्थित सभा स्थल तक सभी नेता पैदल जाएंगे।

इससे पहले दोपहर 3 बजे राहुल गांधी विवेकानंद स्मारक शिला, तिरुवल्लुवर मेमोरियल और कामराज मेमोरियल पहुंचेंगे और शाम 5 बजे एक सभा होगी, जहां से यात्रा शुरू करने का औपचारिक एलान कर दिया जाएगा। अगले दिन यानि 8 सितंबर को विवेकानंद इंस्टीट्यूट से सुबह 7 बजे से पदयात्रा शुरू होगी, यह पदयात्रा सुबह 3 घंटे चलेगी और फिर शाम 3:30 से 6:30 तक सभी यात्री यात्रा करेंगे, हर दिन रोज करीब 21 किलोमीटर की यात्रा होगी।


भारत जोड़ो यात्रा 11 सितम्बर को केरल पहुंचेगी और 18 दिन केरल में रहने के बाद 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी। कर्नाटक में भी यह यात्रा 21 दिन चलेगी। यात्रा में कुल 118 नेता भारत यात्री पदयात्रा करेंगे। इसके अलावा अन्य यात्रीगण मौजूद रहेंगे, इस अस्थायी सूची में कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा और पूर्व पंजाब के मंत्री विजय इंदर सिंगला का भी नाम है, जो कन्याकुमारी से कश्मीर के बीच 3500 किमी पैदल चलेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा वेबसाइट के लॉन्च के वक्त से अब तक 37000 लोगों ने वेबसाइट पर रजिस्टर किया है। इनको कांग्रेस बतौर 'वॉलंटियर' यात्री के तौर पर भारत जोड़ो यात्रा में जोड़ने की योजना बना रही है। इसके साथ ही अभी तक तीन तरह के यात्रियों को बांटा गया है, जिनमें 'भारत' यात्री, 'अतिथि' यात्री और प्रदेश यात्री शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia