राहुल गांधी आज सासाराम से शुरू करेंगे 'वोटर अधिकार यात्रा', 16 दिनों में 1,300 किमी, इन जिलों से गुजरेगी यात्रा
16 दिनों में 20 जिलों- गया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, छपरा समेत कई जगहों से होते हुए यह यात्रा गुजरेगी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के सासाराम से 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे। यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी। यह यात्रा विशेष गहन पुनरीक्षण और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ है। यात्रा में तेजस्वी यादव और INDIA गठबंधन के अन्य कई नेता भी शामिल हैं।
यात्रा की रूपरेखा
यात्रा की शुरुआत: 17 अगस्त को सासाराम (रोहतास) से
इन जिलों से गुजरेगी यात्रा: 16 दिनों में 20 जिलों- गया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, छपरा समेत कई जगहों से होते हुए यह यात्रा गुजरेगी।
आखिरी रैली: 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में विशाल वोट अधिकार रैली के साथ यात्रा खत्म होगी।
यात्रा का मकसद क्या है?
यात्रा का मुख्य उद्देश्य चुनाव आयोग के SIR प्रक्रिया के अलोकतांत्रिक पहलुओं को उजागर करना है। कांग्रेस का आरोप है कि बिहार SIR में 65 लाख नाम मतदाता सूची से बिना पर्याप्त जांच के हटा दए गए, जिससे दलित, वंचित, अल्पसंख्यक और प्रवासी नागरिकों का मताधिकार प्रभावित हो सकता है।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने 65 लाख हटाए गए नामों की सूची और कारण सार्वजनिक करने का चुनाव आयोग को निर्देश दिया है।
बिहार की जनता से कांग्रेस की अपील
कांग्रेस ने कहा है कि यह यात्रा सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि 'लोकतंत्र और संविधान की रक्षा' का निर्णायक संग्राम है। राहुल गांधी ने 'एक व्यक्ति, एक वोट' की रक्षा का आह्वान करते हुए जनता से इस यात्रा से जुड़ने की अपील की है।
कांग्रेस कहा, ‘‘बिहार के लोगों से हम आग्रह करते हैं कि यह आपके अधिकार और हक की यात्रा है। आप भी इस यात्रा में शामिल हों, ताकि बिहार से लोकतंत्र को दिशा मिल सके।’’
यात्रा में INDIA गठबंधन के नेता होंगे शामिल
इस यात्रा में RJD नेता तेजस्वी यादव, CPI(ML) जैसे वाम दलों समेत INDIA ब्लॉक के नेता शामिल हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमारा मकसद ‘लोकतंत्र को मजबूत करना और वोट चोरों को हराना’।