राहुल गांधी ने दी विजयदशमी की शुभकामनाएं, बोले- नफरत की लंका जले, हिंसा का मेघनाद मिटे, अहंकार के रावण का हो अंत

राहुल गांधी ने कहा कि नफरत की लंका जले, हिंसा का मेघनाद मिटे, अहंकार के रावण का अंत हो, सत्य और न्याय की विजय हो। समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देशभर में विजयदशमी धूमधाम से मनाया जा रहा है। रावण दहन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “नफरत की लंका जले, हिंसा का मेघनाद मिटे, अहंकार के रावण का अंत हो, सत्य और न्याय की विजय हो। समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia