जनता पर महंगाई को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- 'जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास'
रविवार की रात को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का उछाल आया था। महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास हुआ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास। बता दें कि रविवार की रात को घरेलू गैस की कीमत में तेजी के बाद लोगों को एक और झटका लगा है। रविवार की रात को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का उछाल आया था। अब नई दिल्ली में नॉन सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत 769 रुपए हो गई।
गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर से लेकर अब तक सिलेंडर के दाम में तीन बार बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे पहले 4 फरवरी को भी नॉन सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 694 रुपए से बढ़ाकर 719 रुपए कर दिया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia