राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- भारत के लिए जुमले और चीन के लिए नौकरियां

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "भारत के लिए जुमला, चीन के लिए नौकरियां! मोदी सरकार ने सबसे अधिक रोजगार पैदा करने वाले असंगठित क्षेत्र और एमएसएमई को तबाह कर दिया है। नतीजा: 'मेक इन इंडिया' अब 'चीन से खरीदें'"

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब एक ट्वीट कर सरकार पर आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने सबसे अधिक रोजगार पैदा करने वाले असंगठित क्षेत्र और MSMEs को तबाह कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इसका नतीजा यह हुआ कि अब भारत में बनाओ और चीन से खरीदो, यानी​ कि भारत के लिए जुमले और चीन के लिए नौकरियां।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "भारत के लिए जुमला, चीन के लिए नौकरियां! मोदी सरकार ने सबसे अधिक रोजगार पैदा करने वाले असंगठित क्षेत्र और एमएसएमई को तबाह कर दिया है। नतीजा: 'मेक इन इंडिया' अब 'चीन से खरीदें'"। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें ग्राफिक्स के जरिए उनकी मनमोहन सरकार और मोदी सरकार की तुलना की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia