सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी का पहला वायनाड दौरा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिख रहा काफी जोश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंच रहे हैं।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे हैं। राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर हैं। हाल ही में लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता का ये पहला वायनाड दौरा है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश है।

राहुल गांधी का दोपहर 3.30 बजे कलपेट्टा स्थित नए बस स्टैंड परिसर में स्वागत होगा। इस मौके पर राहुल गांधी कैथांगु परियोजना के तहत बनाए गए घरों की चाबियां आम लोगों को सौंपेंगे। वह अगले दिन रविवार को दोपहर 12 बजे जिले के नल्लूरनाडु में अंबेडकर मेमोरियल कैंसर सेंटर में स्थापित एक हाई-टेंशन ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करेंगे। वह शाम 6.30 बजे कोझिकोड जिले के कोडानचेरी में एक सामुदायिक विकलांगता प्रबंधन केंद्र की आधारशिला भी रखेंगे।

मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद सोमवार (7 अगस्त) को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई थी, जिसके बाद एक बार फिर वह संसद पहुंचे थे। उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया था और मणिपुर हिंसा पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia