राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- 'ना जवान ना किसान, मोदी सरकार के लिए 3-4 उद्योगपति मित्र ही भगवान'

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि बजट में सैनिकों की पेंशन में कटौती। ना जवान ना किसान, मोदी सरकार के लिए 3-4 उद्योगपति मित्र ही भगवान!''।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने बजट को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि बजट में कुछ उद्योगपतियों का ही ध्यान रखा गया है और सैनिकों की पेंशन तक में कटौती की गई है।

राहुल गांधी ने अपन ट्वीट में लिखा, ''बजट में सैनिकों की पेंशन में कटौती। ना जवान ना किसान, मोदी सरकार के लिए 3-4 उद्योगपति मित्र ही भगवान!''। राहुल गांधी इससे पहले उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमते बढ़ाने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश और घर दोनों का बजट बिगाड़ दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia