राहुल गांधी का तंज, कार्टून, सवाल और सच वह सब से डरता है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि सच से, सवालों से, कार्टून से, वह सब से डरता है। उन्होंने इशारों इशारों में एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इशारों इशारों में पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि सच से, सवालों से, कार्टून से, वह सब से डरता है।
इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार की वैक्सीन रणनीति पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है।
दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी आज देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को देश भर में पेट्रोल पंपों के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है, जिसमें कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Jun 2021, 11:51 AM