'अब की बार, वोट चोरों की हार', वोट अधिकार यात्रा पर राहुल बोले- यह लोकतंत्र की रक्षा का निर्णायक संग्राम
राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी पार्टी बिहार की धरती से ‘वोट चोरी’ के खिलाफ लड़ाई छेड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि लोकतंत्र की रक्षा करने की लड़ाई है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे। सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ होगा। यात्रा में राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव तथा बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य प्रमुख घटक दलों के नेता भाग लेंगे।
अब की बार, वोट चोरों की हार- राहुल
राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी पार्टी बिहार की धरती से ‘वोट चोरी’ के खिलाफ लड़ाई छेड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि लोकतंत्र की रक्षा करने की लड़ाई है।
राहुल ने एक्स पर पोस्ट किया, “17 अगस्त से #वोटअधिकारयात्रा के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के ख़िलाफ़ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ़ एक चुनावी मुद्दा नहीं - यह लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।“
उन्होंने आगे लिखा, “हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मज़दूर, किसान - हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो। अब की बार, वोट चोरों की हार - जनता की जीत, संविधान की जीत।“
बिहार के इन जिलों से गुजरेगी यात्रा
इससे पहले कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को सासाराम पहुंचकर यात्रा की शुरुआत की तैयारियों का जायजा लिया।
यात्रा की शुरुआत आगामी रविवार को सासाराम के रेलवे मैदान में एक सभा से होगी। इसके बाद यह यात्रा औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia