सीएम केजरीवाल की पेशी से पहले दिल्ली के एक और मंत्री पर छापा, मंत्री राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ED की रेड

जिस दिल्ली शराब शराब नीति मामले में आज ईडी सीएम केजरीवाल से पूछताछ करने वाली है, उस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी (आप) राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज ईडी पूछताछ करेगी। दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे। केजरीवाल से पूछताछ होने से पहले ही ईडी ने दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास पर छापा मारा है। छापेमारी जारी है। आज सुबह से ही छापेमारी चल रही है। मंत्री से जुड़े 9 परिसरों पर छापेमारी चल रही है।

जिस दिल्ली शराब शराब नीति मामले में आज ईडी सीएम केजरीवाल से पूछताछ करने वाली है, उस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी (आप) राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।


आम आदमी पार्टी का कहना है कि सीएम केजरीवाल भले ही ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए उसके दफ्तर जा रहे हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। पार्टी जानती है कि इस मामले में उसके दो बड़े नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia