राजस्थान में श्रीमाधोपुर के पास रेल हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, बहाली का काम जारी
हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बहाली और ट्रैक मरम्मत का काम जारी है।

i
राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ है। एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। हादसे में कई डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे ट्रैक बाधित हो गया। मौके पर रेलवे की टीम मौजूद है। रेल प्रशासन ने बहाली का काम शुरू कर दिया है।
ट्रैक बहाली का काम जारी
हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बहाली और ट्रैक मरम्मत का काम जारी है। रेलवे और स्थानीय प्राधिकरण घटनास्थल पर हैं। हादसा कैसे हुआ? विस्तृत जांच के बाद ही इसकी आधिकारिक तौर पर जानकारी दी जाएगी। फिलहाल रेस्टोरेशन और सुरक्षा प्राथमिकता पर हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia