रेल हादसा: लखनऊ के पास बेपटरी हुई शहीद एक्सप्रेस, एसी के 2 कोच पटरी से उतरे, 155 यात्री थे सवार

अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस के दो डिब्बे लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास पटरी से उतरे गए हैं| फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहीद एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतर गए। इसकी सूचना मिलने के बाद आनन-फानन पूरा रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात को काबू किया। हालांकि फिलहाल यात्रियों को किसी तरह की चोट आने की सूचना नहीं है। बोगियों को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है।

उत्तर रेलवे के DRM ने बताया, "किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है। ट्रेन को चलाने की व्यवस्था की जा रही है। घटना सुबह 7:40 बजे की है। हादसे के कारणों की जांच के लिए कमेटी घटित की जा रही है।" उन्होंने बताया कि जो दो कोच पटरी से उतरी है उन्में 155 यात्री सवार थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia