झारखंड के साहिबगंज में रेल हादसा, दो मालगाड़ियों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि यह हादसा तड़के सुबह 3:30 बजे करीब हुआ। हादसे के बाद ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

झारखंड के साहिबगंज में रेल हादसा हुआ है। फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान सीआईएसएफ के तीन जवान घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद ट्रेन के इंजनों में आग लग गई।
बताया जा रहा है कि यह हादसा तड़के सुबह 3:30 बजे करीब हुआ। हादसे के बाद ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इससे पहले रविवार को ओडिशा के कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ था। कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ट्रेन संख्या 12251 बंगलूरू से असम के गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जा रही थी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हादसे में 7 यात्री घायल हो गए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia