दिल्ली में लगातार तीसरे दिन बारिश, सड़कों पर भरा पानी, लोग बेहाल, 19 साल का टूटा रिकॉर्ड

आज सुबह से बारिश दिल्‍ली, नोएडा, गुरुग्राम, नोएडा समेत आसपास के इलाके बारिश जारी है। इसके चलते कई सड़कों में कल बुधवार की तरह जलजमाव की स्‍थ‍िति बनी हुई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश की वजह से कई इलाकों में जल-जमाव हो गया है। ये लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बारिश ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली के AIIMS के पास सुबह से हो रही बारिश के बाद पानी जमा हो गया है। कल शाम दिल्लीवालों को अपने अपने काम से लौटते वक्त काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।


दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तेज़ बारिश हो रही है। वीडियो रकाबगंज रोड का है।

दिल्ली में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। तस्वीरें मिंटो ब्रिज इलाके की हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia