दिल्ली-एनसीआर में अगले हफ्ते तक बारिश का दौर रहेगा जारी, 5 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम

रविवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन इसके बाद भी उमस कम नहीं हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि 30 जून से 5 जुलाई तक एनसीआर में मौसम में नमी बनी रहेगी और बादल छाए रहेंगे।

दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और मौसम विभाग ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में बिजली कड़कने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है। 

सोमवार को हवा में नमी (ह्यूमिडिटी) 95 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि मौसम में बदलाव हो सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बिजली गिरने और तेज बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि खुले मैदान और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें।


रविवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन इसके बाद भी उमस कम नहीं हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि 30 जून से 5 जुलाई तक एनसीआर में मौसम में नमी बनी रहेगी और बादल छाए रहेंगे।

1 और 2 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। 3 से 5 जुलाई तक भी बारिश या गरज के साथ बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia