राजा रघुवंशी हत्याकांड: इंदौर क्राइम ब्रांच ऑफिस में सोनम के भाई गोविंद को शिलांग पुलिस ने बुलाया

18 जून को मेघालय पुलिस की एक टीम राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के इंदौर स्थित आवास पर पहुंची थी और मामले की जांच के सिलसिले में उसके परिजनों से पूछताछ की थी।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के  इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच की आंच सोनम रघुवंशी के परिवार पर भी पड़ी है। गुरुवार को इसी सिलसिले में सोनम के भाई गोविंद को इंदौर के क्राइम ब्रांच ऑफिस में शिलांग पुलिस ने बुलाया। 

जानकारी के अनुसार, शिलांग पुलिस गुरुवार को ही इंदौर क्राइम ब्रांच के दफ्तर में गोविंद से पूछताछ करेगी। राजा की हत्या मामले में शिलांग पुलिस पिछले दो दिनों से गोविंद से पूछताछ कर रही है।

18 जून को मेघालय पुलिस की एक टीम राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के इंदौर स्थित आवास पर पहुंची थी और मामले की जांच के सिलसिले में उसके परिजनों से पूछताछ की थी।

खबरों के मुताबिक, इंदौर के बाणगंगा थाना अंतर्गत गोविंद नगर इलाके में स्थित सोनम के घर पर मेघालय पुलिस के अधिकारियों ने उसके पिता देवी सिंह, भाई गोविंद रघुवंशी और उसकी मां से पूछताछ की थी।

इसके बाद मेघालय पुलिस की एक टीम ने देर रात राजा के घर का दौरा किया और उनकी मां उमा रघुवंशी सहित उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की।

आधे घंटे की मुलाकात के दौरान मेघालय पुलिस ने राजा के घर में तीन दिनों तक रहने के दौरान सोनम के व्यवहार के बारे में भी पूछा।

राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, "मेघालय पुलिस की तीन सदस्यीय टीम हमारे घर आई थी। वे आधे घंटे तक वहां रहे और हमसे सोनम के व्यवहार के बारे में पूछा। उन्होंने हमसे यह भी पूछा कि शादी के बाद वह हमारे साथ कितने समय तक रही।"

उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक जांच के बाद मेघालय पुलिस ने पहले कहा था कि 23 मई को शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद सोनम इंदौर लौट आई थी और 25 मई से 7 जून के बीच किराए के मकान में रही थी। वह राज कुशवाह द्वारा मुहैया कराई गई कार से गाजीपुर गई थी। माना जाता है कि सोनम ने 7 जून को जिस फ्लैट को खाली किया था, उसमें कुछ कपड़ों और बर्तनों के अलावा सीमित सुराग मिले थे। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia