राजस्थान: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत
कैमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर राजमार्ग पर पलट गया। इसके बाद टैंकर में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर राजेंद्र केबिन के अंदर फंस गया। ऐसे में जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई।

राजस्थान में जयपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर कैमिकल टैंकर में भीषण आग लग गई। हादसे में ड्राइवर की जिंदा चलकर मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, हादसा जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मोखमपुरा के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि कैमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर राजमार्ग पर पलट गया। इसके बाद टैंकर में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर राजेंद्र केबिन के अंदर फंस गया। ऐसे में जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई।
वहीं, टैंकर के पलटकर आग लगने के बाद राजमार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन रुक गए और उनमें सवार लोग उतरकर पास के खेतों में चले गए। हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। राजमार्ग पर काफी देर जाम लगा रहा और पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia