राजस्थान: श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में 11 लोगों की मौत, गुजरात से जा रहे थे मथुरा
भरतपुर के नदबई थाना इलाके में हन्तरा पुल पर बस खराब हो गई थी। बस के खराब होने के बाद ड्राइवर नीचे उतरा और बस को ठीक करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी।

राजस्थान के भरतपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जयपुर-आगरा हाइवे पर नदबई थाना इलाके में बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि नदबई थाना इलाके में हन्तरा पुल पर बस खराब हो गई थी। बस के खराब होने के बाद ड्राइवर नीचे उतरा और बस को ठीक करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, यह बस गुजरात के भावनगर से चलकर जयपुर और भरतपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी। सुबह करीब 5 बजे हादसा हुआ। मरने वालों में 6 महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं। सभी घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। केस दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia