राजस्थान: कोटा में एक और आत्महत्या, नीट की तैयारी के लिए आए छात्र ने की खुदकुशी की, इस साल 13वां मामला
पुलिस के अनुसार, बिहार के कटिहार जिले का निवासी तमीम इकबाल सोमवार शाम तलवंडी क्षेत्र स्थित अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला।

राजस्थान में कोटा में 16 वर्षीय एक मेडिकल अभ्यर्थी ने नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) की तैयारी के लिए एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लेने के महज 20 दिन बाद अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह इस साल देश के कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा में छात्र द्वारा आत्महत्या का 13वां मामला है।
पुलिस के अनुसार, बिहार के कटिहार जिले का निवासी तमीम इकबाल सोमवार शाम तलवंडी क्षेत्र स्थित अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला।
जवाहर नगर के क्षेत्राधिकारी रामलक्ष्मण ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब छात्र ने दरवाजा नहीं खोला तो छात्रावास के एक कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और छात्र को पंखे से लटका हुआ पाया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तमीम इकबाल 11वीं कक्षा का छात्र था और करीब 20 दिन पहले ही कोटा आया था। उसने यहां एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी के लिए दाखिला लिया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली में रहने वाले छात्र के चाचा मंगलवार सुबह कोटा पहुंचे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।
कोटा में इस साल अब तक कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले 13 छात्रों ने आत्महत्या की है, जबकि वर्ष 2023 में यह संख्या 26 थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia