राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2026: 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम?

RBSE के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी। इसके अलावा कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी।

फाइल फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम घोषणा कर दी। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की निर्धारित तारीखें सार्वजनिक कर दी हैं। नई परीक्षा रूपरेखा और आगामी वर्षों में होने वाले बदलावों की वजह से इस बार की बोर्ड परीक्षाएं पहले से अलग होने वाली हैं।

कब होंगी RBSE की 10वीं–12वीं परीक्षाएं?

RBSE के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी। इसके अलावा कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी।


डेटशीट जल्द जारी होगी

हालांकि बोर्ड ने सभी कक्षाओं की विस्तृत विषयवार डेटशीट अभी जारी नहीं की है। बताया गया है कि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर PDF टाइम टेबल उपलब्ध होगा। इस डेटशीट में छात्रों को-

  • परीक्षा की पूरी दिनवार सूची

  • हर विषय की तारीख व समय

पिछले साल का रिजल्ट

RBSE 10वीं की परीक्षाएं पिछले वर्ष 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक चली थीं और रिजल्ट 30 मई 2025 को जारी हुआ था। पिछले साल पास प्रतिशत 93.6% रहा था, जिसे एक मजबूत प्रदर्शन माना गया।

इस बार भी छात्रों और अभिभावकों को उम्मीद है कि बेहतर तैयारी के साथ परिणाम और मजबूत हो सकते हैं।


साल में दो बार बोर्ड परीक्षा

राजस्थान सरकार ने आने वाले शैक्षणिक सत्र (2026–27) से बोर्ड परीक्षाओं में बड़ा सुधार लागू करने का फैसला किया है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा के गणेश नगर में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित होगी।

नया पैटर्न इस तरह होगा-

  • पहली मुख्य बोर्ड परीक्षा: फरवरी-मार्च

  • दूसरा सुधार परीक्षा अवसर: मई-जून

सरकार का कहना है कि इससे छात्रों पर एकमात्र परीक्षा का दबाव कम होगा, कमजोर प्रदर्शन वाले छात्रों को दूसरा मौका मिलेगा और अंतिम नतीजे बेहतर बनेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia