Rajasthan Election: प्रियंका गांधी ने लोगों से की मतदान की अपील, कहा- आपका एक-एक वोट सुंदर भविष्य के लिए है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि राजस्थान के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों! आपका एक-एक वोट सुंदर भविष्य के लिए, अधिकार के लिए, कांग्रेस की गारंटी के लिए है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर कड़ी सुरक्ष के बीच सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि राजस्थान के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों!

आपका एक-एक वोट

सुंदर भविष्य के लिए

अधिकार के लिए

कांग्रेस की गारंटी के लिए

✅50 लाख तक मुफ्त इलाज

✅महिला मुखिया - 10 हजार सालाना

✅गैस सिलेंडर 400 रु में

✅पुरानी पेंशन की कानूनी गारंटी

✅10 लाख नये रोजगार

✅आवास का अधिकार

✅2 रु प्रति किलो गोबर खरीद

✅किसान को MSP, बिना ब्याज 2 लाख कर्ज

✅कॉलेज छात्रों को लैपटॉप

✅प्राइवेट स्कूलों में भी शिक्षा फ्री

✅जातिगत जनगणना

काम किया दिल से

राजस्थान विधानभा की 200 सीटों में 199 सीटों पर सुबह 7 से मतदान जारी है। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर वोटिंग नहीं हो रही है, क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कोनूर का निधन हो गया है। 199 विधानसभा क्षेत्रों में 5,25,38,105 मतदाता हैं। राज्य में कुल 36,101 जगहों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 10,501 मतदान केंद्र शहरी और 41,006 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं। 26,393 मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia