राजस्थान चुनाव: अशोक गहलोत बोले- हमारी कई योजनाओं की देशभर में चर्चा, फिर बनेगी सरकार

अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बन रही है। हमारी सरकार रिपीट होगी। हमारी कई योजनाओं की देशभर में चर्चा है।

फोटोः IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि यह निश्चित है कि हमारी सरकार रिपीट होगी। हमारी कई योजनाओं की देशभर में चर्चा है। हमारी परफॉरमेंस इतनी अच्छी रही की राजस्थान की पूरे देश में चर्चा है।

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद अपनी भूमिका पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "मेरी भूमिका वही रहेगी जो हाईकमान ने कहा है। मैं खुद की भूमिका तय नहीं करता। जो भूमिका हाईकमान देगी मैं उसी दिशा में चलूंगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी जी का 9 किलोमीटर का रोड शो था। वे(भाजपा) इतने घबराए हुए थे कि सारा रूट खत्म करके, बाहर के लोगों को बुलाकर और शहर में रोड शो किया जहां पहले से ही भीड़ रहती है... वे हमारे राज्य के मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रहे हैं... इनके जितने नेता आ रहे हैं सभी भड़काने वाली बातें कर रहे हैं..."

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia