राजस्थान की किताब में बाल गंगाधर तिलक को बताया ‘आतंकवाद का जनक’, कांग्रेस ने कहा देश का अपमान 

राजस्थान के स्कूलों में स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक का अपमान किए जाने का मामला सामने आया है। 8वीं कक्षा के छात्रों की एक किताब में स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को आतंकवाद का जनक बताया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान सरकार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम के निजी विद्यालयों में 8वीं कक्षा की एक संदर्भ पुस्तक में स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को ‘आतंकवाद का जनक’ (फादर ऑफ टेररिज्म) बताया गया है।  विवादित किताब राज्य के निजी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में छात्रों के कोर्स में शामिल है।

राजस्थान राज्य पाठ्यक्रम बोर्ड किताबों को हिन्दी में प्रकाशित करता है, इसलिए बोर्ड से मान्यता पाए अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए मथुरा के एक प्रकाशक की संदर्भ पुस्तक का इस्तेमाल होता है। इस मामले पर विवाद बढ़ता देख किताब के प्रकाशक ने सफाई देते हुए कहा कि यह अनुवाद की गलती है।

राजस्थान की किताब में बाल गंगाधर तिलक को बताया ‘आतंकवाद का जनक’, कांग्रेस ने कहा  देश का अपमान 
किताब में बाल गंगाधर को फादर ऑफ टेररिज्म बताया गया हैं। 

इसी पुस्तक के पेज संख्या 267 पर तिलक के बारे में लिखा गया है कि उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन का रास्ता दिखाया था, इसलिए उन्हें आतंकवाद का जनक कहा जाता है। किताब में बाल गंगाधर तिलक के बारे में 18वीं और 19वीं शताब्दी के राष्ट्रीय आंदोलन के संदर्भ में लिखा गया है।

इस मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने इसे देश का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के पाठ्यक्रम को जिस गलत स्वरूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि इससे स्वतंत्रता सेनानियों की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के संदर्भ में जिस पुस्तक में गलत तथ्य लिखे गये हैं उसे पाठ्यक्रम से हटाया जाए और पुस्तक पर प्रतिबंध लगाया जाये।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia