राजस्थान सरकार ने 'जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट' लॉन्च किया, रोज नकद पुरस्कार जीतने का मौका

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लाभार्थी को प्रमुख योजनाओं का वीडियो अपलोड करना होगा और सरकार को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर 10 प्रमुख योजनाओं पर सवाल-जवाब करना होगा। इन वीडियो के जरिए सरकार अपनी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर चुकी है।

राजस्थान सरकार ने 'जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट' लॉन्च किया
राजस्थान सरकार ने 'जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट' लॉन्च किया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार को सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से एक 'जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट' लॉन्च किया। इस रोचक वीडियो कॉन्टेस्ट के जरिए राज्य के लोग प्रतिदिन इनाम जीत सकते हैं। इसकी जानकारी देते हुए खुद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि "खत्म हुआ इंतजार, करें स्कीमों का प्रसार, पाएं आकर्षक पुरस्कार।"

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक महीने तक हर दिन इस रोचक वीडियो कॉन्टेस्ट के जरिये 2.75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस वीडियो कॉन्टेस्ट में राजस्थान की कांग्रेस सरकार की 10 फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में सवाल होंगे, जिनके जवाब देकर लोग लाखों के इनाम जीत सकेंगे।


प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लाभार्थी को प्रमुख योजनाओं का वीडियो अपलोड करना होगा और सरकार को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर 10 प्रमुख योजनाओं पर सवाल-जवाब करना होगा। इन वीडियो के जरिए सरकार अपनी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia