उदयपुर हत्याकांड को लेकर माहौल खराब नहीं होने देगी राजस्थान सरकार, सीएम गहलोत ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

कन्हैयालाल की हत्या के बाद उदयपुर में भारी पुलिस बल तैनात है। राजस्थान में एहतियात के तौर पर उन सात पुलिस थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और वहां 24 घंटे के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। राज्य में एक महीने के लिए धारा 144 भी लगा दी गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के उदयपुर में एक युवक की निर्मम हत्या के आरोपी दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बावजूद इस मामले को लेकर माहौल खराब करने की कोशिशें जारी हैं। ऐसे में हालात पर कड़ी नजर रख रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह और पुलिस विभाग के सभी आलाधिकारी मौजूद रहेंगे।

तीन दिवसीय दौरे पर जोधपुर गए मुख्यमंत्री गहलोत ने इस घटना को लेकर अपना दौरा रद्द कर दिया और आज सुबह जयपुर के लिए रवाना हो गए। मामले में अंतर्राष्ट्रीय साजिश की संभावना जताते हुए गहलोत ने कहा, "क्या कोई प्लान और साजिश थी? यह किसके साथ जुड़ा हुआ है? अंतर्राष्ट्रीय साजिश क्या थी? ये सारी बातें सामने आएंगी। इनके पीछे कुछ असामाजिक तत्व हैं। इस एंगल से भी मामले की जांच चल रही है।"


कन्हैयालाल की हत्या के बाद उदयपुर में भारी पुलिस बल तैनात है। राजस्थान में एहतियात के तौर पर उन सात पुलिस थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और वहां 24 घंटे के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। राज्य में एक महीने के लिए धारा 144 भी लगा दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia