राजस्थान: जैसलमेर के DRDO गेस्ट हाउस का मैनेजर गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप
पुलिस के अनुसार उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला महेंद्र प्रसाद जैसलमेर के चांधन इलाके में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के प्रबंधक के पद पर तैनात है।

राजस्थान के जैसलमेर जिले में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के गेस्ट हाउस के प्रबंधक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला महेंद्र प्रसाद जैसलमेर के चांधन इलाके में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के प्रबंधक के पद पर तैनात है।
जैसलमेर के एसपी अभिषेक शिवहरे ने जैसलमेर में DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर को पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने पर कहा, "वे DRDO पर पदस्थापित थे। कल उन्हें गिरफ्तार किया गया और अब संयुक्त जांच दल इसकी तहकीकात कर रही है। इनका नाम महेंद्र है और ये DRDO गैस्ट हाउस में थे। वहां कौन आ रहा है और कौन जा रहा है, ऐसी संवेदनशील जानकारी को लीक करने के संदेह में उन्हे गिरफ्तार किया गया है। इनके पास 2 मोबाइल मिले हैं। प्रारंभिक है कि ये सभी जानकारियां मोबाइल के जरिए भेज रहे थे।"
डीआरडीओ जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण करता है और इस प्रक्रिया में शामिल विशेषज्ञ और अधिकारी गेस्ट हाउस में ठहरते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia