राजस्थान: जयपुर में LPG और CNG ट्रक में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, कई गाड़ियां चपेट में, 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत
आग की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू पाने मे जुट गईं।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ा हादसा हुआ है। पेट्रोल पंप के पास LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद सीएनजी गैस पूरे इलाके में फैल गया। धमाके के बाद पूरे इलाके में आग लग गई। आग की चपेट में कई गाड़िया आ गईं। आग में जिंदा जलकर अब तक पांच लोगों की मरने की खबर है। बताया जा रहा है कि करीब लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल भर्ती कराया गया।
SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया, "(अस्पताल में) अब तक 4 शव आ चुके हैं। 24 से 25 लोग ICU में भर्ती हैं। अभी और भी लोगों को लाया जा रहा है।"
आग की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू पाने मे जुट गईं। अभी भी कई गाड़ियों में धुआं निकल रहा है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। यह हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ है। सुरक्षा कारणों के लिए आस-पास का रास्ता डायवर्ट कर दिया गाय है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia