राजस्थान: 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा सड़क हादसा, जयपुर में 12 लोगों की मौत, कल जोधपुर में 15 लोगों की हुई थी मौत
यह हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक ने अनेक वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घायल हुए।

राजस्थान में बीते 24 घंटे के अंदर दो सड़क हादसे हुए हैं। जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घायल हुए। जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक ने अनेक वाहनों को टक्कर मार दी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
रविवार को जोधपुर में हुआ था हादसा
इससे पहले राजस्थान के जोधपुर जिले में फलोदी के पास रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दो लोग घायल हुए थे। अधिकारियों के अनुसार हादसे में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं।
पुलिस के अनुसार पीड़ित जोधपुर के सूरसागर इलाके के निवासी थे और बीकानेर के पास कोलायत में कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना करने के बाद लौट रहे थे। सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताया है।